जौनपुर। नारद मोह के साथ पंडित जी रामलीला का शुभारंभ
जौनपुर। पंडितजी रामलीला समिति नगर पालिका परिषद के ऐतिहासिक रामलीला का मंगलवार को नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन के द्वारा विधिवत पूजा अर्चन तथा नारियल फ़ोड़कर किया गया। बीते पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते सभी धार्मिक व रामलीला मंचन बंद पड़ा हुआ था लेकिन महामारी के घटते के प्रभाव को देखते हुए शासन प्रशासन ने पुनः कार्यक्रम की अनुमति प्रदान किया तो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अथक प्रयास व उत्साह से पुनः रामलीला मंचन की शुरुआत किया। बीते 9 सितंबर सोमवार से रामलीला मैदान में रामायण पाठ की शुरुआत हुई जो 19 सितंबर तक चला। फिर 20 सितंबर से बनारस की पार्टी द्वारा रामलीला का भव्य मंचन किया गया।
रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह, प्रताप भानु रावण का जन्म की मंचन हुई! रामलीला मंचन के उद्घाटन मौके पर रामलीला अध्यक्ष रमेश सेठ, सुभाष चंद गुप्ता, दीपक जायसवाल, रामजी जायसवाल पत्रकार, किशन लाल हरलालका, विनय साहू, जय प्रकाश मौर्या दया शंकर साहू, गप्पू, नंद लाल यादव, अनिल जायसवाल, रमेश चंद्र साहू, अजय साहू, रामकुमार साहू, उमेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know