उत्तर प्रदेश//कंटीले तारो से खेत की रुंधाई करना पड़ सकता है भारी।अब पहले की तरह खेतो को छुट्टा जानवरो से बचाने के लिए कंटीले तारो से चारो ओर घेर कर खेतो की सुरक्षा का प्रावधान किसानों द्वारा किया जाता था लेकिन इसी सप्ताह यूपी सरकार ने एक आदेश जारी कर ऐसे कार्य पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
सचिव उ प्र की ओर से जारी एक पत्र के माध्यम से यह सख्त निर्देश दिया गया है कि अब कोई भी खेतो को कंटीले तारो से नही घेर सकत्ता इससे जानवरो की मृत्यु हो जाती है साथ है जन के लिए भी घातक है।
सबसी बड़ी बात तो यह है कि छुट्टा जानवरो की समस्या प्रदेश के किसानों का सबसे बड़ा सरदर्द बन चुकी हैं ।किसानों की फसलें छुट्टा जानवर झुंडों में आकर खा जाते हैं और किसान भर्ती लगाकर हाथ मलते रह जाते हैं ऐसे में कंटीले तारो से खेतों को घेर कर किसान फसलों की सुरक्षा कर रहे थे ।
लगभग पुरे प्रदेश में गौशालाओं की स्थिति बहुत खराब है जानवर गौशालाओं में भूंख के कारण मर रहे हैं।वहां की कुव्यवस्था जगजाहिर है ऐसे में जानवर बाहर रहते हैं तो ही सुरक्षित रहते हैं।
अब ऐसे आदेश से जहां छुट्टा जानवरो के जीवन को बचाने में एक अहम निर्णय माना जा सकता है वहीं आवारा पशुओं से खेत के फसल की रक्षा करने वाले किसानों के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है।किसानो की माने तो यह सरकार का किसानों के हिसाब से गलत आदेश है ।ऐसे आदेशो से किसानों का नुकसान तय है।
सरकार या तो ऐसे छुट्टा जानवरो के लिए कोई कारगर उपाय करें जिससे खेतो की फसल का नुकसान न हो या फिर कोई अन्य कारगर योजना जमीन पर लाये।ऐसे आदेश से किसानों का नुकसान हुआ तय है।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
9129813351
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know