एटीएस वाराणसी ने शुक्रवार रात पीएफआई (पापुलर्स फ्रंट ऑफ इंडिया) के दो सदस्यों को आदमपुर और जैतपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनमें मो. शाहिद आदमपुरा थानाक्षेत्र के आलमपुरा और रिजवान अहमद जैतपुरा के कच्चीबाग का रहने वाला है। इनकी गिरफ्तारी कज्जाकपुरा के निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्रियां व साहित्य मिली हैं। दोनों के खिलाफ आदमपुर थाने में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने, साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। पूरे दिन पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।पीएफआई की देश विरोधी गतिविधियों के संबंध में चल रही देशव्यापी छापेमारी और गिरफ्तारी के क्रम में वाराणसी एटीएस को शाहिद और रिजवान की भी आपत्तिजनक हरकतों की जानकारी मिली थी। दोनों के पास से बरामद पीएफआई के साहित्य से सांप्रदायिक हिंसा, सांगठनिक गतिविधियों के संचालन आदि की पुष्टि हुई है। बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण, झारखंड में पीएफआई पर प्रतिबंध के संबंध में उर्दू साहित्य मिले हैं। इन पर ज्ञानवापी मुद्दे पर चंदा उगाही कर पीएफआई को देने का आरोप है। मो. शाहिद के पास से मिले पेन ड्राइव में आईएसआईएस के भड़काऊ वीडियो व भाषण, दंगे के वीडियो लोड है। इनके पास से हिंदू संगठनों और आरएसएस के बीच घुसपैठ कर हिंसात्मक गतिविधियों की साजिश रचने संबंधी साहित्य भी मिले हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने