यह महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय के रूप में देखा जा सकता है। महाविद्यालय ने एक वर्ष में जो प्रगति की है, वह प्रशंसनीय है। महाविद्यालय की प्रगति में इसी प्रकार निरन्तरता बनी रहे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को दे रही है। वर्तमान में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े में सम्पन्न हो रहे आयोजनों के क्रम में दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम भी शामिल है। गत 25 सितम्बर को पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धेय उपाध्याय जी की सोच गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला तथा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए थी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महन्त अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। यह महाविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए एक नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है। खेल आज उस दिशा में किये जाने वाले प्रयासों का एक नया हिस्सा है। हमारे खिलाड़ी वैश्विक मंचों पर देश के सामर्थ्य को प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि हर गांव में एक खेल का मैदान हो, विकास खण्ड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण हो, खेलकूद की सुविधाएं बढं़े, स्पोर्ट्स हॉस्टल बनंे, अच्छे प्रशिक्षकों को हम जोडं़े और राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के अनुरूप नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के निर्माण में खिलाड़ियों के योगदान को इसके साथ जोड़ें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज देश-दुनिया के मंच पर अपनी नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के लिए युवाओं को तकनीक से जोड़ते हुए उन्हें साथ लेकर चलना होगा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट प्रदान किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि राज्य के युवा दिव्यांगजन, जो स्नातक, परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 02 करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये कहीं बाहर न जाना पड़े, उनके लिए अभ्युदय कोचिंग की सुविधा राज्य में उपलब्ध करवाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। राज्य सरकार अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, यू0पी0एस0सी0, एम0बी0ए0 या किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी फिजिकल व वर्चुअल माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध़ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा की हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप नये दौर के साथ अपने आपको ढालना होगा। महाविद्यालयों, विद्यालयों में जो युवा हैं, उनकी रुचि के अनुरूप तथा आज की आवश्यकताओं के संदर्भ में हमें वातावरण तैयार करना होगा। दुनिया का हर निवेशक आज उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये इच्छुक है।
 प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश निरन्तर सर्वोत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री जी के सफल प्रयासों से कोरोना कालखण्ड में लोगांे को निःशुल्क दवाई, इलाज तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हुई। सभी अस्पतालों, निर्मित/नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था करायी गयी है। प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य तथा चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। 25 करोड़ की आबादी के उत्तर प्रदेश में युवाओं को खेल की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। युवाओं को खेल से जोड़ा जा रहा है। राज्य सरकार ने ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्रदान करने का फैसला लिया है। अब खेल केवल खेल तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि खेल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, श्री धु्रव त्रिपाठी, विधायक श्री विपिन सिंह, श्री प्रदीप शुक्ल, श्री महेन्द्र पाल सिंह, डॉ0 विमलेश पासवान, महापौर श्री सीताराम जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर मुख्य सचिव खेल श्री नवनीत सहगल, खेल निदेशक श्री आर0पी0 सिंह तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने