जनपद के चार विकासखण्ड में रोजगार मेले का किया जायेगा आयोजन, युवाओं को रोजगार से जुड़ने का सुनहरा अवसर

दिनांक 15 सितम्बर, 2022

बलरामपुर। जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा 08 जनपदों के 22 आकाक्षात्मक विकास खण्डों के सामाजिक एवं आर्थिक  सुधार के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वयन कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है, जिसके अनुपालन में जिला सेवायोजन कार्यालय बलरामपुर, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा, बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में जनपद बलरामपुर के 04 विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
                    उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विकास खण्ड कार्यालय, गैसड़ी में दिनांक 20 सितम्बर एवं 08 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा में दिनांक 21 सितम्बर, 21 अक्टूबर, 21 नवम्बर व 21 दिसम्बर, 2022 तथा 24 जनवरी व 21 फरवरी, 2023 तथा विकास खण्ड कार्यालय, तुलसीपुर में दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 तथा 05 जनवरी, 2023, जबकि विकास खण्ड कार्यालय हर्रैया-सतघरवा में दिनांक 16 नवम्बर, 2022 तथा 09 फरवरी, 2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। सभी तिथियों में मेले का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा।

बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने