वाराणसी। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की वाराणसी इकाई ने सोमवार को सौंदर्यीकरण के नाम पर घोटाले के आरोपित ठेकेदार अजय कुमार मिश्र को कचहरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। चौबेपुर निवासी ठेकेदार अजय कुमार सात करोड़ रुपये के घोटाले में 22 लोगों संग आरोपित है।

2013 में गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक में पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण कार्य में सात करोड़ रुपये के घोटाले का मामला प्रकाश में आया था। इसमें राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों व अजय सहित 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में अबतक करीब दर्जन भर आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को एंटी करप्शन कोर्ट में अभियुक्त अजय को पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक सुनील वर्मा के साथ निरीक्षक विंध्यवासिनी मणि त्रिपाठी, आरक्षी विनीत पाण्डेय, सरफराज अंसारी रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने