मथुरा ।।वृन्दावन।छीपी गली स्थित ठाकुर प्रियावल्लभ कुंज में त्रिदिवसीय श्रीराधा जन्म महोत्सव का आयोजन 2 से 4 सितम्बर 2022 पर्यंत विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
महोत्सव की जानकारी देते हुए संस्थान के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि आचार्य विष्णुमोहन नागार्च (बाबूजी) के पावन सानिध्य में होने वाला यह महोत्सव श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इसका शुभारंभ 2 सितम्बर को प्रातः 7 बजे श्रीराधावल्लभीय सम्प्रदायाचार्य टिकैत अधिकारी श्रीहित मोहित मराल गोस्वामी व गोस्वामी सुकृत लाल महाराज के द्वारा ध्वजारोहण करके किया जाएगा।तत्पश्चात श्रीहित वाणी, श्रीराधा सुधा निधि,श्रीहित चतुरासी,श्रीहित सेवक वाणी व श्रीहित परमानंद वाणी आदि के सस्वर संगीतमय पाठ होंगे।इसके अलावा डॉ. श्याम बिहारी खंडेलवाल व डॉ. जयेश खंडेलवाल की मुखियाई में मंगल बधाई समाज गायन होगा।अपरान्ह 3 बजे से संत-विद्वत सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।जिसमें " श्रीहित परमानंद महाराज की दृष्टि में रसस्वरूपा श्री यमुनाजी" विषय पर संतों व विद्वानों के व्याख्यान होंगे।साथ ही प्रमुख शिक्षाविद् व समाज सेविका  डॉ. लक्ष्मी गौतम को "हित निधि सम्मान" व प्रख्यात धर्माचार्य डॉ. अच्युत लाल भट्ट को "श्रीहित परमानंद सम्मान" से अलंकृत किया जाएगा।
इसके अलावा प्रख्यात साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ. सरोज गुप्ता की पुस्तक का लोकार्पण राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्ण चंद्र गोस्वामी  के द्वारा किया जाएगा।रात्रि को प्रख्यात भजन गायक सुरेश बावरा (नई दिल्ली) की मुखियायी में ठाकुर प्रियावल्लभ लाल जू महाराज का व्याहुला महोत्सव होगा।
3 सितम्बर को प्रातः काल विभिन्न वाणियों के पाठ व मंगल बधाई समाज गायन आदि के कार्यक्रम होंगे। सायं 4 बजे से केशीघाट पर श्रीयमुना महारानी का दिव्य व भव्य चुनरी मनोरथ होगा।इसके साथ ही ठाकुर प्रियावल्लभ कुंज में रात्रि 7 बजे से ढांड़ी-ढांढ़िंन नृत्य भी होगा।
4 सितम्बर को राधाष्टमी के अवसर पर प्रातः 4 बजे ठाकुर प्रियावल्लभ लाल व ठाकुर विजय राधावल्लभ लाल का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा।तत्पश्चात दायी-बधाई गायन, राधा जन्म मंगला आरती, श्रृंगार आरती, दधिकांदा एवं प्रख्यात भजन गायक विनोद शर्मा की भजन मंडली के द्वारा बधाई गायन होगा।इसके उपरांत संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं समष्टि भंडारा आयोजित किया गया है।
राजकुमार गुप्ता (ब्यूरो चीफ मथुरा)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने