*मीना मंच के बच्चो को सक्रिय एवं सशक्त बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एक्शनएड एसोसिएशन नई पहल*
ब्लॉक- नारायनपर

यूनिसेफ के सहयोग से एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत विकास नारायनपुर बंगला  देवरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में मीना मंच व समस्त बालक/बालिकाओ के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एक्शनएड की जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा के द्वारा मीना मंच के कार्यो व दायित्व पर के बारे में जानकारी दिया। साथ ही इस वर्ष के शारदा अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गए (7 से 14+ ) बच्चो के नामांकन के मुद्दे पर चर्चा करते हुए  ऑउट ऑफ स्कूल बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने व सामाजिक सुरक्षा योजना दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली योजना के विषय पर विस्तार से जानकारी दिया वही एक्शनएड से राघवेंद्र ने सभी को बाल श्रम,बाल विवाह, एव बाल तस्करी के विषय मे बताया साथ ही किशोरियों को गुड़ टच व बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया उक्त कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय बंगला देवरिया  105 बालक, बालिका व सहायक अध्यापिका शांति देवी, संध्या देवी, नेहा देवी, फरजाना बेगम  समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ एक्शनएड से रतन कुमार मिश्रा , राघवेन्द्र कुमार, अंशिका पटेल करीना मनीषा, प्रिया कुमारी, स्वाति, मुस्कान,सना बानो, अंजलि मौर्या, ज्योति पटेल, संध्या गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने