हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ विकाश कुमार निषाद की रिपोर्ट
जलालपुर ,अंबेडकर नगर। एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया जहां अपनी शिकायतों को लेकर फरियादियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान एसडीएम हरिशंकर लाल ने शिकायतों के सम्यक और त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया, साथ ही कहा समाधान दिवस की शिकायतों निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान कुल 154 शिकायतें समाधान दिवस में आई। राजस्व से संबंधित 80, पुलिस से संबंधित 25, राजस्व+ पुलिस से संबंधित 03, विकास विभाग से संबंधित 15, अन्य विभाग से संबंधित 31 शिकायतें लेकर लोग प्रस्तुत हुए जिनमें से 04 का निस्तारण मौके पर ही किया जा सका। इस दौरान सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य, सीडीपीओ बलराम सिंह , खण्ड विकास अधिकारी भियांव अनुराग सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, ईओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष,अन्य विभागों के अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9838550303,8112931792
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know