संवाददाता रणजीत जीनगर

जोधपुर:- शिवसेना के मंच पर दहाड़े संत श्री भजना राम जी महाराज कहा कि भारतीय भाषाओं में एक अभिव्यक्ति है, जिसका अनुवाद " भगवान श्री राम की महिमा " या भगवान राम की जीत ' के रूप में किया जाता है उद्घोषणा का उपयोग हिंदुओं द्वारा औपचारिक अभिवादन के रूप में या विभिन्न आस्था- केंद्र भावनाओं के प्रक्षेपण के लिए किया जाता है विशाल भजन संध्या में  संत श्री भजनारामजी ने बताया कि जिस दिन हिंदू धर्म पर आंच जाएगी तो कुंभ मेले के सभी नागा साधुओं हिन्दू महात्माओं का काफिला आमजन की  रक्षा के लिए  हमेशा खड़ा है
"जो भारत मां की जय बोलेगा वह भारत में रुकेगा"
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों के दिलों में श्रद्धा और विश्वास का केंद्र माने जाने वाले प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का विधि विधान से पूजा - अर्चना कर इस महोत्सव की मंगल कामना की ।  इस विशाल भजन संध्या में  सुनील बिश्नोई शिवसेना प्रमुख जोधपुर, हेमंत गहलोत शहर प्रमुख , श्रवण पुरी व्यवस्था प्रमुख, महेंद्र मेवाड़ा संरक्षक, गायडसिंह इंदा वरिष्ठ पदाधिकारी, रवि कुमार शर्मा सहव्यवस्था प्रमुख, विमलेश सोनी संगठन प्रमुख ,प्रवीण ठकराल शिवसेना उपराज्य प्रमुख, सुरेश बंजारा समाज सेवी, बंटी, भंवर जी सियोल पार्षद  नगर निगम दक्षिणी , भजन गायक कलाकार महेंद्र जी पंवार,पप्पू बंजारा एंड पार्टी, भजन गायक रामस्वरूप जी लटियाल, बहिन काजल वैष्णव, जगदीश जी लटियाल ,दिनेश, जीतू ,मुकेश, धर्मेंद्र ,अनिल ,नरेश लटियाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने संत श्री भजना राम जी महाराज, गाइड कैप्टन सन्तोष चौधरी ,महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान स्वरूप नंद जी ,काली माता मंदिर के पुजारी कैलाश जी जंगला,  आदि संतों का आशीर्वाद रहा। वहीं जोधपुर पुलिस प्रशासन व जनता के चौथे स्तंभ मीडिया प्रभारियों का भी रहा भरपूर सहयोग।  शिव सेना के मंच से संत भजनारामजी ने बताया कि ना मुझे
' भगवा रंग है शौर्य का, यह रंग स्वाभिमान का ,यह रंग है आरंभ का, राष्ट्र के अभिमान का।। जालोरी गेट जोधपुर  शिवसेना द्वारा इस विशाल भजन संध्या में सुनील लटियाल ने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने