औरैया // अछल्दा थाना क्षेत्र के रामपुर बैस निवासी किसान ने बीमारी से परेशान होकर बुधवार रात को गांव के बाहर खड़े नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी गुरुवार सुबह पेड़ से दातून तोड़ने गए ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है रामपुर बैस निवासी किसान वीरू (41) पुत्र सूबेदार बाथम बुधवार रात को अपनी पत्नी सीमा देवी व बच्चों के साथ घर के बाहर सोया था रात करीब दो बजे पत्नी सीमा देवी की आंख खुली तो पति को चारपाई पर न देख उसने अपने बच्चों के साथ पति की खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला गुरुवार सुबह गांव के बाहर नीम के पेड़ से दातून तोड़ने गए ग्रामीणों ने वीरू का शव पेड़ पर रस्सी के सहारे से लटकता देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी वीरू की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया पत्नी सीमा देवी, बेटी रुची, रोशनी, बेटा सूरज व प्रेम का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी सीमा देवी ने बताया कि उसका पति दो सालों से सांस की बीमारी से परेशान थे जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है थानाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- गम्भीर बीमारी से परेशान किसान ने की आत्महत्या।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know