बहुउद्देशीय हब निर्माण की प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें विभाग:- डीएम
*संवाददाता:- राम कुमार यादव*
बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा कस्बे में निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय हब के निर्माण हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने के उद्देश्य वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकसित होने वाली सुविधाओं हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाय। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार रूपईडीहा सहित प्रदेश के 10 चयनित अन्तर्राज्जीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश की सीमा से अन्दर बहुउद्देशीय हब का निर्माण कराया जाना है।
डीएम ने कहा कि बहुउद्देशीय हब में चिकित्सा, शिक्षा, मण्डी, पर्यटन, शांपिंग माल, बस स्टैण्ड, आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। बहुउद्देशीय हब के निर्माण हेतु चयनित कार्यों पर सीमा से 01 से 10 कि.मी. के मुख्य कस्बे के नज़दीक 100 एकड़ भूमि का चयन एवं अधिग्रहण किया जाना है। हब के निर्माण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि प्रदेश के पड़़ोसी देशों/राज्यों से आने वाले पर्यटकों/नागरिकों में प्रदेश की अच्छी छवि बनाने के लिए सीमा पर हास्पिटल, स्कूल/कालेज, किसान मण्डी, पर्यटन, मनोरंजन आदि की उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित की जायेंगी। इसके अलावा प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के कालेज़ों, बाज़ारों, हास्पिटल एवं बस स्टैण्ड आदि को भी अपग्रेड किया जायेगा। जिससे आम जनमानस, पर्यटकों, श्रद्धालुओं को सीमा पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध उपलब्ध हो सकें।
डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बहुउद्देशीय हब के साथ-सथ अन्य सरकारी भवनों प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के कालेज़ों, बाज़ारों, हास्पिटल एवं बस स्टैण्ड आदि को भी अपग्रेड करने हेतु भी कार्ययोजना तैयार की जाय, ताकि शासन की मंशानुरूप आने वाले पर्यटकों को मूल्भूत सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ-साथ लोगों को खूबसूरती का भी एहसास हो। इस अवसर पर एडीएम मनोज, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know