आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा,बारह रबिउल अव्वल के मद्देनजर बुधवार को कोतवाली उतरौला परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ने सभी से शांतिपूर्वक, आपसी भाईचारा प्रेम व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह ने शासन से जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का सलाह दिया।
प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि उतरौला थाना क्षेत्र में कुल 101 प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। पूजा पंडाल में स्थापित मूर्तियों, नोटों की मालाओं व दानपात्रों की देखभाल के लिए समिति के लोग क्रमवार तैनात रहे। ताकि किसी अराजक व्यक्ति द्वारा माहौल व सौहार्द को बिगड़ने की साजिश ना की जा सके। किसी भी नई परंपरा, नया कार्य, नए स्थान की अनुमति कदापि ना होगी। उच्चतम न्यायालय व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक ही पूजा पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाएं। सार्वजनिक रास्तों पर पूजा पंडाल स्थापित ना करें। किसी भी प्रकार से रास्ता बाधित नहीं किया जा सकता। दारु शराब का सेवन कर जुलूस में कदापि शामिल ना हो।
रूपेश गुप्ता ने मुख्य मार्ग से पचपेड़वा मार्ग हाटन रोड तल से सड़क से लगभग 1 फीट ऊंचा होने पर मूर्ति लदी ट्राली पलटने की आशंका व्यक्त करते हुए मार्ग समतल कराए जाने व उसी स्थान पर लगे बिजली के पोल में उतर रहे करंट को ठीक कराए जाने की मांग की।
रामदयाल यादव, संतोष कसौधन, पवन कुमार, हाजी शमीम, प्रधान सलमान रब्बानी खान, आशीष पांडे, बड़कू महाराज, अभिमन्यु फौजी, सभासद अल्ताफ, सलमान खां, कृष्ण कुमार यादव समेत कोतवाली क्षेत्र के पूजा समिति के पदाधिकारी, तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know