जौनपुर। विभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ हुए लामबंद

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद जौनपुर द्वारा शिक्षकों के उत्पीड़न, शोषण, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति, जिला एवं ब्लाक में स्थानांतरण समायोजन, ग्रेड पे 4800 पर न्यूनतम मूल्य वेतनमान 17140 एवं 18150, विद्यालय संचालन का समय 10:00 बजे से लेकर के 4:00 बजे तक करने के लिए, शैक्षिक सत्र का शुभारंभ अप्रैल से न करके जुलाई से करने, पुरानी पेंशन की बहाली करने के लिए, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों का मानदेय कम से कम 25000 करने के लिए व कैशलेस चिकित्सा को कैशलेस करने के लिए व अन्य समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन प्रत्येक बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपने का शुभारंभ सर्वप्रथम विकासखंड मड़ियाहूं पर आयोजित किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने उपस्थित सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब लड़ाई आर-पार लड़ने का समय आ गया है और अपनी मांगों को मनवाने के लिए करो या मरो की स्थिति तक जाना पड़ेगा या जेल भी जाना पड़ेगा तो जाएंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव उपाध्यक्ष जय सिंह यादव मड़ियाहूं ब्लॉक इकाई अध्यक्ष राय साहब यादव मंत्री फूल चंद तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादवेंद्र नाथ यादव कोषाध्यक्ष राम आसरे कनौजिया अनिल दीप चौधरी रंजना पांडेय फुर्ती लाल कनौजिया अरविंद यादव अजोशी अनिल यादव सत्य पाल यादव सिनिध कुमार सिंह मालती मेजा लाल बहादुर यादव ज्ञान प्रकाश मौर्य सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ज्ञापन कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राम प्रसाद यादव ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने