केराकत। आकाशिय विद्युत आघात से युवती झुलसी,जिला अस्पताल रेफर
जौनपुर,केराकत। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम डेडूवाना निवासी पूजा 30 वर्ष पत्नी किसना को मंगवार को लगभग तीन छत के ऊपर टहल रही थी कि अचानक आकाशिय विद्युत आघात लग जाने बुरी तरह झुलस गई। गौरतलब है कि पूजा पत्नी किसना छत पर जाकर टहलने लगी कि तभी तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली छत पर गिर गई, जिसकी चपेट में आने में पूजा बुरी तरह झुलस गई। घटना को प्रत्यक्ष देख रहे डेडूवाना के ग्रामीणों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले गए। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know