जौनपुर। बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए सब जिम्मेदारी को समझे- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा मोदी योगी के नेतृत्व में देश प्रदेश कर रहा विकास योजनाएं पहुंची धरातल पर
मा दुर्गा जी विद्यालय सिद्धिकपुर में दो निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घघाटन
जौनपुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सिद्धिकपुर में मां दुर्गा जी विद्यालय परिसर में बोलते हुए कहा बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए सबको अपनी जिम्मेदारी को समझनी होगी इसके लिए हमेशा तैयार रहना होगा, तभी अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जौनपुर ऐसा जिला है जिन्होंने सर्वाधिक आईएएस पीसीएस दिया है। विद्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है इसे कोई छीन नहीं सकता। इसलिए बच्चों को यह जानना चाहिए कि उनकी सबसे बड़ी ताकत विद्या है। वह आगे कैरियर बनाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सरकार की टीमें काम कर रही हैं और ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए उच्च कोटि की शिक्षा संसाधन व्यवस्था उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। इसके पूर्व उन्होंने स्वर्गीय छविनाथ सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, फीता काटकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घघाटन करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वर्गीय बाबू छविनाथ सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में सीबीएससी जैसे शिक्षण संस्थाओं के स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है। जिससे भारी संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 5 मिनट के संबोधन में उन्होंने बच्चों को बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो आपने बीड़ा उठाया है उसे वह निश्चित ही काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य चिकित्सा बहुत बेहतर किया जा रहा है और गांव के स्तर पर लोगों को अच्छे स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
हॉस्पिटल में हुई मौतों का होगी जांच
जौनपुर। जिले में एक माह में विभिन्न हॉस्पिटलों में करीब 4 मौतें हुई, जिस पर पत्रकारों ने उनसे हॉस्पिटल में हो रही मौतों के बारे में पूछा, उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं था। अब मामला संज्ञान आया में है और इस मामले की जांच करवाएंगे। किन कारणों के चलते या मौतें हुई हैं किन परिस्थिति में हुई और जो दोषी होगा उसके साथ कार्रवाई भी की जाएगी और इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का जोर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know