अग्निशमन विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
विषय : - अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में । रामलीला समितियों द्वारा रामलीला मंचन व दुर्गापूजा पण्डालों में निम्न सावधानियों के साथ मंच व पण्डाल का निर्माण करेंगे जिससे अग्नि दुर्घटनाओं से बचा जा सके । 2 . 1. रामलीला / दुर्गापूजा पण्डाल का निर्माण विद्युत लाइन के नीचे एवं ट्रान्सफार्मर के नजदीक न कराया जाय । विद्युत मेन लाइन से कनेक्शन नंगे तारों द्वारा न लिये जाय । विद्युत तारों को सुरक्षित एवं कटआउट फ्यूज युक्त लगवाये जाय । 3 . 4 . पण्डाल की ऊँचाई 3 मी ० से कम न हो एवं पंडाल बनाने में सिन्थेटिक रस्सी के स्थान पर नारियल रस्सी का प्रयोग करें । पण्डाल के चारो ओर फिक्स वाल नहीं होगी । 5 , b . पण्डाल में कम से कम दो निकास होगें , जो 2.5 मी ० से कम चौडाई का नहीं होगा । पण्डाल में तीनो साइड में निकास होगा । प्रवेश निकास सदैव अवरोधमुक्त रखा जायेगा । 7 . पण्डाल के पास आतिशबाजी का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है । 8. पण्डाल के अन्दर हाइलोजन वल्ब का प्रयोग नहीं किया जायेगा । 9. मेन स्ट्रक्चर से कोई भी गैस पोर्टेबुल लाइट नहीं लटकायी जायेगी बल्कि अलग से स्टैण्ड बनाया जायेगा । 10 , वायरिंग / बल्ब / ट्यूब लाइट सर्किट , पण्डाल के कपड़े पर्दे एवं ज्वलनशील बस्तुओं से कम से कम 1 फिट की दूरी पर पूर्णरूपेण टेप की गयी हो , सम्भव हो तो पोर्सलीन कनेक्टरी का प्रयोग होना चाहिए । 11. विद्युत कनेक्शन के मेन स्विच बोर्ड के पास 01 अदद ए ० बी ० सी फायर एक्सटीन्यूसर एवं 01 अदद ए ० बी ० सी ० [ फायर एक्सटीग्यूसर पण्डाल के अन्दर होना आवश्यक है । 12. पण्डाल पर कम से कम 200 लीटर पानी ड्रम में मय दो बाल्टी व छः बोरी बालू अवश्य रखें । आपात कालीन सेवा हेतु निम्नः टेलीफोन नं ० पर सूचना दें- 9454402648 , 9454418709 .
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know