वाराणसी। काशी अन्य स्थानों से अलग है। यहां संस्थाएं निष्ठा से कार्य करती हैं। यह बातें मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने रविवार को दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह व वहां चल रहे श्रीराम कथा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि अंधे बच्चे कंप्यूटर शिक्षा ले रहे हैं। संस्था जब कोई आपदा आती आगे बढ़कर प्रशासन का सहयोग ही नहीं करती, अपितु आम आदमी से जुड़कर जितना संभव होता उतनी मदद भी करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन जालान ने की। विद्यालय के बच्चों ने भजन कीर्तन मंगल गान से माहौल खुशनुमा बना दिया। यशवंत, चंदन, सौरभ, वैभव, ज्ञानी, सत्यम, सुमित की प्रस्तुति को सराहा गया। इसके अलावा 'ज्योतिषी का चमत्कार' नाटक की भी तारीफ हुई। इस दौरान कमिश्नर ने विद्यालय की विवरण पत्रिका का भी विमोचन किया। सराहनीय कार्य के लिए अध्यापक और कर्मचारी पुरस्कृत किए गए। संचालन श्याम सुंदर दास ने किया। वार्षिक प्रतिवेदन यदुराज कनुदिया ने प्रस्तुत किया। अंध विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी द्विवेदी ने आभार जताया। इसके उपरांत पं. उमाशंकर व्यास ने श्रीराम कथा के प्रवचन सत्र को विराम दिया। इस मौके पर अखिलेश खेमका, नागरजी दाधीच, नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know