प्रख्यात प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर,देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज परिसर में शोकसभा का हुवा आयोजन
संवाददाता:- राम कुमार यादव
*हम सब के बीच अब नही रहे प्रख्यात प्राचार्य संजय श्रीवास्तव*
*प्राचार्य संजय श्रीवास्तव निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर*
बहराइच/ रूपईडीहा -बाबागंज रामपुर के प्राचार्य स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव के निधन पर शोक सभा का अयोजन।10 सितंबर को देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज रामपुर रूपईडीहा प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के मृत्यु से सीमावर्ती शैक्षणिक वा सामाजिक क्षेत्र में संदेश सुनते ही शोक कि लहर छा गई।
आज देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज परिसर में विभिन्न सामाजिक धार्मिक तथा शैक्षणिक संगठनों ने शोक सभा का अयोजन देव संस्कृत विद्यालय रामपुर के प्रांगण मे किया गया स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव के निधन से समाज की अपूर्णीय क्षति बताते हुए शैक्षणिक क्षेत्र के लिए गहरा आघात बताया और बताया कि स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव के निधन से शैक्षणिक वा सामाजिक क्षेत्र अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असंभव है।उपास्थित लोगों ने मौन रहकर मृतक आत्मा के शांति की कामना की ।अयोजित शोक सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी संघ विचारक कृष्णानंद की शुक्ला ने किया , संचालन समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा ने किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमुख नवाबगंज के जयप्रकाश सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश चंद्र उर्फ बंटू भैया व समाजसेवी विनोद पाठक , समाजसेवी डॉ कपिल शुक्ल , पीठाधीश्वर महंत विरेंदे गिरी महाराज , प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव , ए पी श्रीवास्तव , प्रधान संगठन जिला अध्यक्षा भगवान दीन मिश्र , संघ नेता दिलीप , रूल ऑफ लॉ सोसाइटी कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट , प्राचार्य शिव पूजन सिंह , संयोजक प्रधान संघ चंद्र प्रकाश मिश्रा , खंड कार्यवाह अरुण पाठक , गायत्रि प्रिजन निरंजन पाण्डेय , जय गुरुदेव परिजन ए०के यादव , समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव , प्रधान आनंद , के०के श्रीवास्तव पाठक , शिक्षक महासभा जिला अध्यक्ष रमेश मिश्र , डॉ वीरेंद्र श्रीवास्तव , इंजीनियर सिद्धनाथ गुप्ता , समाजसेवी रजा इमाम रिज़वी उपास्थित रहे ।मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव स्मृति में विद्यालय रामपूर के परिसर में प्रत्येक माह में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का अयोजन किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know