अयोध्या।
राम नगरी में मठ मंदिर पर आधिपत्य को लेकर फिर उठा विवाद। राम घाट स्थित तपस्वी जी की छावनी के आधिपत्य को लेकर 2 अखाड़ों के संत महंत हुए आमने सामने। तपस्वी जी की छावनी के पीठाधीश्वर महंत सर्वेश्वर दास के साकेत वास हो जाने के बाद से तपस्वी जी की छावनी के उत्तराधिकारी को लेकर चल रहा है विवाद।संत परमहंस के समर्थन में उतरे हनुमानगढ़ी के नागा साधु।सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी के सैकड़ों नागा साधु संत परमहंस के समर्थन में उतरे, हनुमानगढ़ी के नागा साधुओं का दावा तपस्वी जी की छावनी है हमारी गुरुपीठ हम आखरी सांस तक करेंगे परमहंस का समर्थन। वही दिगंबर अखाड़ा से आने वाले साधु संतों ने तपस्वी छावनी पर अपने आधिपत्य का किया दावा,संतो ने तपस्वी जी की छावनी को बताया दिगंबर अखाड़े का है स्थान, संतों का दावा 2019 में तत्कालीन पीठाधीश्वर सर्वेश दास ने ट्रस्ट का किया था गठन, बीते 2 सितंबर को ही ट्रस्ट के द्वारा तपस्वी जी की छावनी के नए पीठाधीश्वर की की गई है घोषणा। स्वर्गीय महंत सर्वेश्वर दास के द्वारा गठित ट्रस्ट के सदस्य दिलीप दास पोर्ट ट्रस्ट ने मनोनीत किया महंत और ट्रस्ट का अध्यक्ष। निधन के बाद ट्रस्ट की आहूत बैठक में ट्रस्ट के सदस्य महंत दिलीप दास को ट्रस्ट ने किया है महंत घोषित।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने