मुंगराबादशाहपुर। विश्वकर्माजी दुनिया के पहले शिल्पकार,वास्तुकार और इंजीनियर थे- अरविंद विश्वकर्मा
कारखानों, कंपनियों व कारीगरों ने धूमधाम से की विश्वकर्मा पूजा
जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र में शनिवार को शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं नगर में भी विश्वकर्मा पूजनोत्सव की धूम रही। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जौनपुर जिला इकाई के मण्डल प्रतिनिधि व पत्रकार सूरज विश्वकर्मा के कारखाने पर विश्वकर्मा पूजनोत्सव मनाया गया। सूरज विश्वकर्मा के बड़े भाई अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि सृष्टि के सबसे बड़े और अद्भुत शिल्पकार एवं प्रजापति ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्माजी का प्राकट्य दिवस हर साल 17 सितंबर,शनिवार को मनाया जाता है। विश्वकर्माजी दुनिया का पहले शिल्पकार,वास्तुकार और इंजीनियर थे। उन्होंने बताया कि जब ब्रह्राा जी ने सृष्टि की रचना की तो निर्माण का कार्य इन्हें सौपा था। पौराणिक प्रसंगों के अनुसार ब्रह्मा जी के निर्देश पर ही विश्वकर्माजी ने इंद्रपुरी,त्रेता में लंका,द्वापर में द्वारिका एवं हस्तिनापुर, कलयुग में जगन्नाथपुरी आदि का निर्माण किया था। इसके अलावा श्रीहरि भगवान विष्णु के लिए सुदर्शन चक्र,शिव जी का त्रिशूल,पुष्पक विमान,इंद्र का व्रज को भी भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया था। विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर औजारों,निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों,दुकानों,कारखानों आदि की पूजा की जाती है। इसके साथ ही साथ विश्वकर्मा जी को यंत्रों का देवता भी माना गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know