हिंदीसंवाद ब्यूरो चीफ प्रीतम शुक्ला की रिपोर्ट

*अयोध्या के 8 कुंडों का कायाकल्प*

अयोध्या की पहचान यहां के कुंडों से भी है जिसका इतिहास त्रेतायुग से जुड़ा है. रामायण काल की परंपराओं से अयोध्या के सभी कुंडों का सीधा कनेक्शन है. इस मुहिम में अयोध्या के 8 कुंडों का भी कायाकल्प अगले एक साल में हो जाएगा. ब्रह्मकुण्ड, संध्या कुंड, मनु मुनि कुंड, अग्नि कुंड, विद्या कुंड, खजुआ कुंड, सीता कुंड और दशरथ कुंड को भी साफ करके नयी अयोध्या के अनुरूप तैयार किया जाएगा. खास बात यह है कि इन कुंडों में जल का शुद्धीकरण वैदिक विधि से कराया जाएगा. यानी कुंडों के जल को स्वच्छ और निर्मल बनाने की तैयारी है.

*नई अयोध्या और सोलर टाउनशिप*

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक हाईलेवल मीटिंग में निर्देश दिए हैं कि अयोध्या को एक सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाए. सोलर सिटी की कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल अयोध्या में एक नई टाउनशिप भी बननी है और एक नई अयोध्या भी अलग से बनाई जा रही है, जो कि सोलर टाउनशिप होगी. अयोध्या में होने वाले नए निर्माण में शत प्रतिशत सोलर इस्तेमाल पर जोर होगा. हालांकि अभी इस पर पूरी रिपोर्ट तैयार होना बाकी है.

*इंटरनेशनल एयरपोर्ट और वर्ल्ड क्लास स्टेशन*

अयोध्या का आधुनिक रेलवे स्टेशन भी जल्द बनकर तैयार होने वाला है, इसका मॉडल कुछ राम मंदिर जैसा दिखाई देगा. वहीं अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी तेज़ी से चल रहा है. दरअसल राम मंदिर के निर्माण कार्य के साथ अयोध्या को देश-दुनिया से सीधे कनेक्ट करना भी सबसे अहम है. इसीलिए अयोध्या के सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी पर पूरा जोर है.

*पीएम मोदी के सुझाव और सीएम योगी की देखरेख*

अयोध्या, बीजेपी के एजेंडे में सबसे प्रमुख स्थान पर रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और अयोध्या के विकास दोनों को लेकर पीएम मोदी भी समय समय पर समीक्षा करते रहते हैं. कुछ महीनों पर पहले राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने Zee News से खास बातचीत में कहा था कि पीएम मोदी खुद समय समय पर अहम सुझाव देते रहते हैं. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार अयोध्या के दौरे कर विकास कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं, ताकि राम मंदिर के साथ साथ अयोध्या के विकास कार्य भी समय पर पूरे हो सकें.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने