मनरेगा के तहत 7.81 लाख लोगों को व्यक्तिगत कार्यों के लिए किया गया लाभान्वित
लखनऊ: 06 सितम्बर 2022
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा के अंतर्गत व्यक्तिगत लाभार्थीपरक योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मनरेगा के सार्वजनिक व सामुदायिक कार्यों को कराकर जाबकार्ड धारकों को रोजगार देकर तो लाभान्वित किया ही जाय, लेकिन व्यक्तिगत कार्यों में भी मनरेगा की गाइडलाइंस के अनुसार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देते हुये लाभान्वित किया जाय। श्री मौर्य ने बताया कि सरकार के लगभग साढ़े पांच साल के कार्यकाल में 7.81लाख व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य कराये गये हैं, जिसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक मनरेगा के तहत 01 लाख 18 हजार लोगों को व्यक्तिगत लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभान्वित किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत तालाबों एवं झीलों आदि से जलकुंभी हटाने की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित की जाए।
ग्राम्य विकास आयुक्त श्री जी एस प्रियदर्शी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत जहां बागवानी, वृक्षारोपण, चकबंध, भूमि विकास, जल ,संरक्षण, बाढ़ नियंत्रण जैसे बड़े व सार्वजनिक हित के कार्य कराते जाते हैं ,वहीं पशु शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड, नेडप कम्पोस्ट,धर्मी कम्पोस्ट,खेत तालाब, वृक्षारोपण जैसे व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य भी कराये जाते हैं।
अपर आयुक्त मनरेगा श्री योगेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2017-18मे 39631,वर्ष 2018-19 मे 48830, वर्ष 2019-20 मे 153047, वर्ष 2020-21 मे 262111, वर्ष 2021-22 मे 159087 व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्यों में पात्र लोगों को लाभान्वित करते हुए रोजगार भी उपलब्ध कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know