किसानों के हित में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 75 टीमें करेंगी सूखे की


स्थिति का सर्वे


सरकार ने स्थगित की भूराजस्व की वसूली

नलकूप की बिजली भी नहीं काटने का निर्देश


7 सितम्बर, लखनऊ।

प्रदेश में कमजोर मानसून और अल्पवर्षा की वजह से खरीफ की फसलों की

बुआई पर बड़ा असर पड़ा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा

फैसला लिया है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 75 जनपदों में

75 टीमें बनाने का निर्देश दिया है, जो 14 सितंबर यानी एक हफ्ते में सूखे की

पूरी स्थिति का सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगी। इस मामले

में लापरवाही बरतने और देरी होने पर जिलाधिकारी जवाबदेह होंगे।

सीएम योगी के निर्देशानुसार सभी 75 जिलों में मुख्य राजस्व अधिकारी

और अतिरिक्त जिलाधिकारी, राजस्व की अध्यक्षता में एक-एक समिति बनाई

जाएगी। इस समिति में कृषि विभाग, उद्यान विभाग और गन्ना विभाग के एक-

एक अधिकारी सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई

है। अन्नदाता किसानों को कोई समस्या न हो इसको देखते हुए योगी सरकार ने

प्रभावित जिलों में भूराजस्व की वसूली और ट्यूबवेल के बिजली बिल की वसूली

को स्थगित कर दिया है। साथ ही ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटने का आदेश

दिया है। यही नहीं प्रदेश सरकार किसानों को दलहन, तिलहन और सब्जी के

बीज भी उपलब्ध कराएगी।

किसानों को खेतों की सिंचाई में कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार की

तरफ से सिंचाई विभाग को नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित का आदेश

दिया गया है। वहीं ऊर्जा विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाए जाने

को कहा गया है, जिससे प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 1.71 करोड़ कृषकों का किया जा चुका है

सत्यापन

वहीं लोकभवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में अवर्षण की स्थिति को देखते हुए

आगामी सप्ताह में रबी बीजों के मिनीकिट पीएम कुसुम योजनान्तर्गत सोलर


सिंचाई पम्प तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत सभी बीमित कृषकों

को 'मेरा पालिसी मेरा हाथ' अभियान के अन्तर्गत बीमा पालिसी वितरण का

मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर के ग्राम पलरा

ढोढर विकासखण्ड - बिधनू में दिनांक सितंबर को प्राकृतिक खेती नमामि गंगे

और परंपरागत जैविक खेती करने वाले प्रगतिशील कृषकों का एक दिवसीय

कार्यशाला फील्ड भ्रमण तथा कृषि ड्रोन का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान

सम्मान निधि की बारहवीं किश्त शीघ्र ही अवमुक्त होनी है। इसके लिये

ईकेवाईसी भूलेख अंकन स्थलीय सत्यापन और पीएम किसान पोर्टल पर उनके

डाटा अपलोड की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है। प्रदेश के कुल 96459

राजस्व ग्रामों में सत्यापन का कार्य किया जाना है जिसमें से 80005 गांवों में

सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष गांवों में सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कर

लिया जायेगा। अब तक 1.71 करोड़ कृषकों का सत्यापन किया जा चुका है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने