महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रिजल्ट की गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को बीएससी का परिणाम जारी हुआ तो छात्रों को 50 में 54 नंबर मिले थे। गड़बड़ियों पर भड़के छात्र प्रशासनिक भवन पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। गुरुवार को बीएससी गणित के परिणाम में पूर्णांक से अधिक नंबर के साथ ही कई विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखाया गया था। कुछ विद्यार्थियों को इकाई में अंक मिले थे। छात्रों ने जब प्रशासनिक भवन पर हंगामा शुरू किया तो कुलसचिव ने छात्रों के प्रतिनिधि से मुलाकात की।छात्रों ने बताया कि कुलसचिव ने उनकी बात सुने बिना कहा कि सभी लोग आरटीआई दाखिल करके दोबारा मूल्यांकन के लिए आवेदन करें। उन्होंने प्रतिनिधि को फटकार भी लगाई। इसके बाद कुलसचिव अपने कार्यालय से निकल गईं। कुलसचिव के इस रवैये से छात्रों का गुस्सा भड़क उठा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know