जौनपुर। वाह रे बिजली विभाग- एक महीने का बिजली बिल आया 4194, हलकान उपभोक्ता ने की शिकायत

जौनपुर,धर्मापुर। स्थानीय क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी एक बिजली उपभोक्ता की अचानक बढ़कर बिजली का बिल 4194 रूपये आ गया। बढ़ा हुआ आया बिल देख उपभोक्ता हैरान हो गया। उपभोक्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों से उक्त बिल को सुधारने की शिकायत की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र इमलो पाण्डेय पट्टी के अन्तर्गत गोसाईपुर निवासी बिजली उपभोक्ता सत्य प्रकाश पाण्डेय का 1 किलोवाट का बिजली का कनेक्शन है। विगत वर्षों से उनका किसी महीने 400 या 450 रूपये हर महीने बिजली का बिल नियमित रूप से आता है जिसको वह समय से जमा भी कर देते थे लेकिन उनका अगस्त माह का बिजली का बिल 4193 रूपये आ गया। इतना ज्यादा आए बिजली के बिल को देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए। सत्य प्रकाश पाण्डेय ने पूछे जाने पर बताया कि गांव में सामूहिक रास्ते पर 440 वोल्ट का जर्जर तार लटका हुआ है जिसको हमारे द्वारा आईजीआरएस पर प्रार्थना पत्र देकर उक्त जर्जर तार को किसी अन्यत्र स्थान पर कर देने की शिकायत की गयी थी। हो सकता है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को नागवार लगा हो, इसलिये बिल बढ़ाकर भेज दिये हो। मालूम हो कि बिजली उपभोक्ता श्री पाण्डेय राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। हालांकि बढ़ा हुआ बिल आने से वह काफी परेशान हैं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये उक्त बिजली के बिल को सुधारने की आनलाइन शिकायत कर दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने