अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के अन्तर्गत बचे 23734 लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिए 

        गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर 14 सितम्बर 2022।  अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त सम्मानित पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान अंत्योदय पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के समस्त अंत्योदय कार्डधारकों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में अभी तक 55998 अन्त्योदय परिवार के सापेक्ष 32264 अन्त्योदय परिवार के आरोग्य कार्ड बन गए हैं। जिसका प्रतिशत 57.62 है, अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत शेष बचे कुल 23734 अन्त्योदय परिवार के कम से कम एक सदस्य का आरोग्य कार्ड बनाना जाना है।
निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किये जाने जिसमे पंचायती राज विभाग ग्राम्य विकास विभाग, आई०सी०डी० एस० आदि विभागों के नोडल अधिकारी सम्मिलित हों, टास्क फोर्स द्वारा अभियान के दौरान कार्य योजना के अनुसार समस्त लक्षित परिवारों में आयुष्मान कार्ड बनाने एवं विभिन्न विभागों के फील्ड कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय आशाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ समन्वय स्थापित करने एवं लक्षित परिवारों को नियत तिथि एवं स्थान पर आयुष्मान कार्ड कैंप में लाने एवं जनसेवा केंद्र, पंचायत सहायक एवं आशा एप के द्वारा ग्राम में लगे कैंप पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।

 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक का ग्राम पंचायत बार लाभार्थियों की सूची समस्त अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, आरोग्य मित्र डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (जन सेवा केंद्र संचालक) एवं ग्राम पंचायत सहायक को उपलब्ध करा दिए गए हैं. उक्त सूची के अनुसार समस्त ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया जाएगा। अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने ब्लाक की आशा एवं अन्य फील्ड वर्कर को आरोग्य मित्र एवं जन सेवा केंद्र संचालकों के कैंप में सहयोग करने के लिए निर्देशित करें डिस्ट्रिक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (DCPM-DPMU) समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (BCPM)को निर्देशित करेंगे कि अपने अधीनस्त आशा बहुओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के द्वारा उपलब्ध कराये गए आशा एप के माध्यम से आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी नमस्त ए०डी०ओ० पंचायत/ग्राम पंचायत सचिव को नोडल बनाते हुए ग्राम प्रधान और अन्य फील्ड स्टाफ के माध्यम से पंचायत भवन पर सूची के अनुसार लाभार्थियों के लाने एवं ग्राम पंचायत सहायक का सहयोग करते हुए शत प्रतिशत आरोग्य कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित करेंगे
जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने फील्ड स्टाफ आंगनवाडी कार्यकत्री को कैंप के आयोजन पंचायत भवन स्थल लाभार्थियों को जाने एवं
ग्राम पंचायत सहायक को सहयोग करने के लिए निर्देशित करेंगें ।  जिला पूर्ति अधिकारी, सम्बंधित कोटेदार को पंचायत भवन स्थल पर अन्त्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों को लाने एवं ग्राम पंचायत सहायक को सहयोग करने के लिए निर्देशित करेंगे। समस्त ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी एवं ए०डी०ओ० पंचायत से कैंप में ग्राम पंचायत सहायक का सहयोग करेंगे। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ( जन सेवा केंद्र संचालक) माइक्रोप्लान के अनुसार जन सेवा केंद्र संचालक आरोग्य कैंप में समय मे लाभार्थियों के आरोग्य कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगें। पहुचकर लाभार्थियों के आरोग्य कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने  के लिए सम्पर्क करे- 9838411360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने