राजकीय आईटीआई में 21 सितम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला
बहराइच 17 सितम्बर। जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में मिशन रोजगार अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले के कड़ी में 21 सितम्बर 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर, निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच पर एक दिवसीय प्लेसमेन्ट डे/रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में स्थानीय नियोजक पारले चीनी मिल द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अपने संस्थान में अप्रेंटिस कराने हेतु तथा निजी क्षेत्र की कुल 02 कम्पनियों ही ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि० द्वारा मार्केटिंग आफिसर के 84 पदों हेतु स्नातक उत्तीर्ण 22-45 आयु वर्ग, वेतन रू0 15,000/-, नवभारत फर्टिलाइजर्स प्रा०लि. द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के 40 पदों पर हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु 20 से 40 वर्ष वेतन रूप० 8,000/- प्रतिमाह देय है। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप मंे एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि 21 सितम्बर 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे राजकीय आईटीआई परिसर, निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच में उपस्थित होना होगा। श्री कुमार ने बेरोज़गार युवक-युवतियों का आहवान किया है कि अधिकाधिक संख्या में पहुॅचकर मेले का भरपूर लाभ उठायें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know