वाराणसी अगले साल जी-20 के शखिर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। प्रदेश शासन ने इस सम्बंध में जिला प्रशासन को पत्र भेजकर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। बनारस के अलावा लखनऊ, आगरा व और नोयडा में भी शिखर सम्मेलन होंगे। इसमें जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष या प्रतिनिधि शामिल होंगे।

भारत को दिसम्बर 2022 से नवम्बर 2023 के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी मिली है। सम्मेलन दिल्ली के साथ दूसरे राज्यों में भी प्रस्तावित हैं। उनमें उत्तर प्रदेश के बनारस सहित चार शहर शामिल हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस वर्ष दिसम्बर से अगले वर्ष नवम्बर के बीच कभी भी आयोजन कराया जा सकता है। अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। उम्मीद है कि दो दिन का सम्मेलन होगा। उसमें जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। अलग-अलग देशों से प्रतिनिधियों के आगमन के मद्देनजर शहर को सजाने के साथ बुनियादी सुविधाओं के विकास परजोर दिया जाएगा।कई देश अतिथि के तौर पर होंगे आमंत्रित

जी-20 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय संघ शामिल हैं। साथ ही अध्यक्ष होने के तौर पर बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, ओमान, नाइजीरिया, सिंगापुर, स्पेन व यूएई को अतिथि देशों के रूप में आमंत्रित करेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने