प्रेसनोट



अयोध्या।
अयोध्या महोत्सव की कार्यकारिणी गठित , तिथि घोषित , तैयारियां तेज होगा अयोध्या मैराथन अयोध्या 29 सितम्बर अयोध्या की परम्परा साहित्य , कला , दर्शन और संस्कृति का संवाहक बन चुका अयोध्या महोत्सव 2023 का शुभारम्भ 29 दिसम्बर को दिव्य हवन , भव्य भण्डारा , अलौकिक संत पूजन व परम्परागत मातृशक्तियों के दुरदुरिया पूजन से होगा । अयोध्या महोत्सव 2023 का मुख्य आकर्षण 2100 कन्याओं का पूजन , हिन्दी सिने आवार्ड जिसमें फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियों का जमावड़ा , लोककलाओं की प्रतियोगिता लोककला चैम्पियनशिप जिसमें 51 हजार की धनराशि अयोध्या इण्डिया क्लासिक फिटनेश प्रो चैम्पियपशिप जिसमें 51 हजार की धनराशि संगीत क्षेत्र की प्रतियोगिता अयोध्या आयडल में 51 हजार की धनराशि अयोध्या दंगल जिसमें 51 हजार की धनराशि का पुरस्कार , कामेडी नाईट , काव्य संध्या , सांस्कृतिक संध्या मेगा बाजार , हस्तशिल्प मेला झूला आदि होगा । उक्त जानकारी आज अयोध्या महोत्सव न्यास द्वारा नीलकंठ लॉन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में न्यास के मुख्य संरक्षक श्री मणिराम दास जी की छावनी के उत्तराधिकारी मं ० कमलनयन दास एंव न्यास के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी । मं ० कमलनयन दास ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष अयोध्या महोत्सव को अयोध्या की भव्यता और गरिमा के अनुरूप फॉर एवर लॉन निकट पालीटेक्निक एन 0 एच 0 27 फैजाबाद , अयोध्या में आयोजित किया जायेगा । श्री राम की महिमा का यशोगान अयोध्या महोत्सव में गुंजायमान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है । अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या अध्यात्म की कला की और विकास नगरी बन रही है । इस दिशा में अयोध्या महोत्सव अपनी सहभागिता सुनिश्चत कर करा है । अयोध्या जनपद के उद्यमियों , गौपालकों , प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों , चिकित्सकों , शिक्षाविदों , कलाकारों , साहित्यकारों और सामाजिक चिन्तकों की गोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा । अयोध्या महोत्सव से पूर्व 51 हजार के नगद पुरस्कार का अयोध्या मैराथन , अयोध्या ओलम्पिक , बेस्ट लॉन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । अयोध्या आयडल व माडलिंग का आडीशन 27 नवम्बर व 11 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा । श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आयोध्या रत्न के लिए आवेदन एंव स्टाल बुकिंग तथा प्रायोजन हेतु इच्छुक व्यक्ति अक्टूबर माह में सम्पर्क कर सकते हैं । अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या महोत्सव के वृहद आयोजन हेतु एक संरक्षक मण्डल जिसमें मं ० कमलनयन दास जी उत्तराधिकारी श्री मणिराम दास जी की छावनी मं ० सुरेश दास जी महन्त दिगम्बर अखाडा अयोध्या मं ० भरतदास जी महन्त उदासीन आश्रम अयोध्या , मं ० दीनेन्द्र दास जी सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मं ० वैदेही वल्लभ शरण जी महन्त बावन मन्दिर अयोध्या , डा ० अनिल मिश्रा जी सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट , मा ० लक्ष्मीकान्त वाजपेयी जी सदस्य राज्यसभा मा ० मुकुट बिहारी वर्मा जी पूर्व सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश , मा ० सीताराम कश्यप जी अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी मा ० गिरीश चन्द्र मिश्र जी उपाध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी हैं । जबकि संयोजक मण्डल में मा ० वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या मा ० रामचन्द्र यादव विधायक रूदौली मा ० अमित सिंह चौहान विधायक बीकापुर मा ० सतीश शर्मा विधायक दरियाबाद राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश , मा ० हरिओम पाण्डेय विधान परिषद सदस्य , मा ० ऋषीकेश उपाध्याय महापौर अयोध्या , मा ० श्रीमती रोली सिंह जिलापंचायत अध्यक्ष मा ० संजीव सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा मा ० अभिषेक मिश्र। महानगर अध्यक्ष भाजपा, मा० इन्द्र प्रताप तिवारी पूर्व विधायक, मा० गोरखनाथ बाबा पूर्व विधायक, श्री शक्ति सिंह सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा, श्री रामू प्रियदर्शी पूर्व विधायक श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह 'टिल्लू' सभापति, जिला सहकारी बैंक, अयोध्या श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्री राधेश्याम त्यागी जिला महामंत्री भाजपा, श्री अशोक कसौंधन जिला महामंत्री भाजपा हैं ।

महोत्सव के वृहद आयोजन हेतु एक प्रबन्धकारिणी सभा का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती रेणुका रंजन, मोहित मिश्रा, बृजमोहन तिवारी, चन्द्रशेखर तिवारी, रवि चौधरी, महासचिव आकाश अग्रवाल, अरूण द्विवेदी, प्रबन्धक रवि तिवारी, सह प्रबन्धक अनुजेन्द्र तिवारी, सचिव / मुख्यकार्यक्रम प्रभारी कु० नाहिद कैफ, कोषाध्यक्ष विजय यादव, कार्यक्रम प्रभारी कु० श्रुति श्रीवास्तव, श्रीमती श्रद्धा तिवारी, श्रीमती ऋचा उपाध्याय, श्रीमती सृष्टि सिंह, गौरव सिंह, उज्जवल चौहान, खेल प्रभारी रेगन सिंह, श्रीमती पूजा अरोड़ा, सदस्य राघवेन्द्र श्रीवास्तव, कु० निकिता चौहान, दानिश अंसारी, श्रीमती स्वाति सिंह, सौरभ मिश्रा, राजेश गौड, प्रशान्त गौड़, अभिनव द्विवेदी, आकाश कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, उपेन्द्र सिंह सम्मिलित किये गये हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने