गन्ने का प्रदर्शन मेला 20 से 26 सितम्बर तक, कलेण्डर में मिली शिकायतों का होगा निस्तारण
            
          गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। पेराई सत्र 2022-23 हेतु ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन में प्राप्त आपत्तियों / शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है तथा caneup.in पर प्री कलेण्डर लाइव कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में कृपया समस्त किसान caneup.in पर अपना प्री कलेण्डर देख लें और यदि कोई आपत्ति/शिकायत होतो. 20 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेला में आपत्ति दर्ज कराकर ठीक करा लें। यह सट्टा प्रदर्शन मेला 26 सितम्बर 2022 तक चलेगा, इसके उपरान्त कलेण्डर फाइनल कर दिया जायेगा एवं तत्पश्चात संशोधन सम्भव नहीं होगा। जिन कृषक भाइयों ने आन लाइन घोषणा पत्र न भरा हो, उसे 30 सितम्बर 2022 तक अवश्य भर दें, अन्यथा सट्टा संचालित नहीं होगा। कृषकों की सुविधा के दृष्टिगत समिति एवं चीनी मिल स्तर पर आन लाइन घोषणा पत्र भरने हेतु एक पृथक काउन्टर बनाया गया है जो किसान स्वयं आनलाइन घोषणा पत्र नहीं भर सकते वह अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक. (जिसमें गन्ने का भुगतान जाता हो) एवं राजस्व अभिलेख काउन्टर पर उपलब्ध कराकर आन लाइन घोषणा पत्र भरा सकते है। इस वर्ष भी गन्ना पर्ची SMS के माध्यम से जाएगी इसलिए मोबाइल नम्बर यदि गलत हो तो उसे भी अवश्य ठीक करा लें। ऐसे कृषक जो इस वर्ष गन्ना बोये हों 30 सितम्बर 2022 तक समिति के सदस्य अवश्य बन जाएं। किसान भाई अपने गन्ने एवं कुल कृषि योग्य भूमि की जांच अवश्य कर लें, यदि पेराई सत्र के दौरान यह संज्ञान में आता है कि सम्बन्धित कृषक के पास उतनी भूमि या गन्ना नहीं है जिसका सट्टा कराया गया है, तो उ.प्र. गन्ना आपूर्ति एवं खरीद विनियमन अधिनियम 1954 के नियम-46 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें- 9838411360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने