राज्य स्तर के पदाधिकारी समय- समय पर कर रहे है  निरीक्षण

संवाददाता रणजीत जीनगर


पाली:- भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जयपुर द्वारा 4 से 10 जनवरी 2023 नीमली ब्राह्मणान रोहट पाली में 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन किया जा रहा है, बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवं प्रभारी जंबूरी सेल पाली ने बताया कि इस जंबूरी में लगभग 35000 स्काउट गाइड, रोवर रेंजर व अधिकारीगण सहभागिता करेंगे, माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने इस जंबूरी के आयोजन के लिए 25 करोड़ सहायता प्रदान की है, माननीय स्टेट चीफ कमिश्नर महोदय श्रीमान निरंजन जी आर्य साहब के नेतृत्व में इस जंबूरी का आयोजन भव्य तरीके से करने के लिए समस्त प्रदेशभर के पदाधिकारियों को समय-समय पर मीटिंग के माध्यम से निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं, राजस्थान प्रदेश के समस्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गाइड ,राज्य स्तर के पदाधिकारी गण इस कार्य को भव्यतम बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं, इस जंबूरी में राजस्थान प्रदेश के लगभग 13000 स्काउट गाइड सहभागिता करेंगे, राजस्थान के अलावा  भारत से लगभग 20,000 स्काउट गाइड सहभागिता करेंगे, और विदेशी मेहमानों के रूप में लगभग 2000 स्काउट गाइड अपनी महती भूमिका निभाएंगे, इस जंबूरी में एडवेंचर एक्टिविटी लोकगीत, लोकनृत्य, कैंप फायर झांकी, फूड प्लाजा, नगर भ्रमण एवं बाहर से आए हुए सभी स्काउट गाइड को स्थानीय जोधपुर का भ्रमण भी करवाया जाएगा, इस जंबूरी के शुभारंभ समापन में राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े पदाधिकारी अपनी सहभागिता करेंगे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने