मथुरा।। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने बताया है कि 17 सितंबर को दिन भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस है, उत्तर प्रदेश का व्यापारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन के माध्यम से स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर भारत का आगाज करने वाले प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को ऐतिहासिक और अनूठा बनाने के लिए कार्य करके उनके संकल्प के साथ अपने को प्रतिबद्ध करेगा।
गुरुवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री गर्ग ने बताया कि प्रदेश के सभी उद्यमी और व्यापारियों को इस दिवस को खास बनाना है क्योंकि यह दिवस देश और देश के उद्यमी व व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक प्रगति की दशा में बढने वाला मील का पत्थर साबित होगा। श्री गर्ग ने बताया कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति अग्रसेन चौक मसानी स्थित मुकुंद बिहार में तथा 5 हजार उद्यमी, व्यापारियों का विराट समागम हाईवे स्थित नई मण्डी परिसर में दोपहर 2.30 बजे आयोजित किया गया है। भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जनपदों से उद्यमी और व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा व्यापारिक समस्या और आवश्यकताओं पर प्रस्ताव और सुझाव देंगे।
जिला अध्यक्ष राजकुमार मामा ने जनपद के सभी उद्यमी, व्यापारी, महिलाओं से इस भव्य आयोजन को सफल बनाने की हेतु बडी संख्या में भाग लेने की अपील की है। नगर में शुक्रवार को एक बाइक रैली निकाली जाएगी इस रैली के माध्यम से व्यापारियों का एकता प्रदर्शन किया जाएगा। नगर अध्यक्ष रमेश चंद चतुर्वेदी ने मथुरा के व्यापारिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यक्रम और आंदोलनों का हवाला देते हुए कहा कि मथुरा में प्रत्येक कार्यक्रम एतिहासिक हुआ है यह कार्यक्रम भी एतिहासिक रूप से सफल होगा। महामंत्री अजय गोयल, सुनील अग्रवाल, मंगीलाल आढतिया, शशि भानु गर्ग एवं संयोजक जगवीर सिंह, सचिन अग्रवाल, हरेन्द्र चौधरी, ऋषि गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, अंकित बंसल, जगत अग्रवाल ने कार्यक्रम की विस्तुत रूपरेखा प्रस्तुत की
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know