रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई।उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहाँ राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिये गरीब, असहाय, दिव्यांग एवं महिलाओं के न्याय दिलाने के लिये रात दिन एक किये हुये है।लेकिन योगी जी के रामराज्य की परिकल्पना के विपरीत बेनींगज कोतवाल अपनी मनमानी पर पूरी तरह उतारु नजर आ रहे है। बेनींगज कोतवाली क्षेत्र के प्रतापनगर चौराहा निवासी दिव्यांग जगरुप भारती अपने पडोसी दंबगों से बचने के लिये लगातार थाने मे प्रार्थना पत्र दे रहा है।लेकिन दंबगों के प्रभाव मे दबे दरोगा को इस दिव्यांग की पीडा न तो दिखाई दे रही है न ही सुनाई दे रही है। जगरूप भारती ने रो रो कर अपना दुखडा सुनाते हुये बताया कि उसके पड़ोसी जुग्गीलाल पुत्र विक्रम रैदास, सुषमा पति जुग्गीलाल, ममता पुत्री जुग्गीलाल व अरुण पुत्र जुग्गीलाल मिलकर लड़ाई झगड़े के पुराने विवाद के चलते खुन्नस मानकर आए दिन मुझे वह मेरे परिजनों को परेशान करते हैं।मैंने दिनांक 10/11/2021 को उक्त लोगों के विरुद्ध एनसीआर धारा 352 वा 504 आईपीएस के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिससे उक्त लोग रंजिश मानकर मुझसे वह मेरे परिजनों से हर समय वाद विवाद करने का मौका तलाशते रहते हैं उपरोक्त लोग 376 आदि के झूठे मुकदमे में फंसा कर मुझे जेल भिजवा देने की धमकी देते हैं।जिससे मेरा वा मेरे परिजनों का घर में रहना मुश्किल हो गया है उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हैं दिनांक 30/8/2022 की शाम करीब 6:00 बजे उपरोक्त लोग एक राय होकर मेरे दरवाजे पर आकर मुझे वा घर में मौजूद मेरे परिजनों को गाली गलौज करते हुये मारपीट करने पर आमदा हो गए।जिससे हम लोग परेशान हो चुके हैं। इन दंबंगो के विरुद्ध अब तक कोतवाल को 11शिकायतें दे चुका है।लेकिन आज तक पुलिस दरवाजे पर झांकने तक नही आयी है। दिव्यांग जगरुप ने बेनींगज कोतवाल से गुहार लगाते हुये कहा है कि कोतवाल साहब हमे न्याय दिलाईये। आखिर हम जाये तो कहा जायें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know