*अयोध्या: दस अक्टूबर तक उपकेंद्रों पर चलेगा परीक्षण, 5 घंटे ठप रहेगी आपूर्ति*
*अयोध्या*
दुर्गापूजा, दशहरा और दीपोत्सव को लेकर पावर कार्पोरेशन द्वारा सभी उप केंद्रों में परीक्षण के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत इन उपकेंद्रों पर आगामी दस अक्टूबर तक परीक्षण कार्य किया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न तिथियों में इन उपकेंद्रों द्वारा विघुत आपूर्ति करीब पांच घंटे बाधित रहेगी। सभी उपकेंद्रों पर होने वाले परीक्षण के तहत प्रात: 11 से 3 बजे तक करीब पांच घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी। विघुत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियन्ता प्रदीप कुमार वर्मा की ओर से इसका कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार पर्वो पर निर्बाध विघुत आपूर्ति के लिए खंड के समस्त उपकेंद्रों पर परीक्षण कार्य होगा। *जिनमें कौशलपुरी उप केंद्र में 23, निर्माचन घाट 24, अंजनीपुरम कैंट 25, मक्खापुर 27, नाका 28, देवकाली 29, राम की पैड़ी उप केंद्र में 30 सितम्बर को परीक्षण कार्य होगा। वहीं नियांवा में 1 अक्टूबर, सिविल लाइन में 3, लालबाग में 6, चिर्रा और मुमताजनगर में 10 अक्टूबर को परीक्षण कार्य होगा। इन तिथियों में इन उप केंद्रों से पांच घंटे आपूर्ति ठप रहेगी।* इससे पहले चौक, अमानीगंज और साकेत उप केंद्रों में परीक्षण कार्य हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know