चौबेपुर ग्राम प्रधान राघवेन्द्र जायसवाल उर्फ गोलू समेत 10 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, सरकारी काम में बाधा, धमकी आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थाने के उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 30 अगस्त को एक हादसे के बाद आरोपितों ने थाने में उग्र प्रदर्शन किया था। आरोप है कि इस दौरान उपनिरीक्षक से हाथापाई की गई। वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो वायरल भी हुआ था।तहरीर के अनुसार 30 अगस्त के मुनारी गांव के एक युवक की बाइक से रमेश जायसवाल के घर की बच्ची को धक्का लग गया। बाजार के एक दर्जन से अधिक लोग बाइक चालक को पीटने लगे। सूचना पर एसआई ओमप्रकाश पहुंचे। लोगों से युवक को बचाया। इस दौरान व्यापारियों व पुलिस में कहासुनी हुई। थाने पर प्रदर्शन के दौरान दरोगा से हाथापायी का भी आरोप है। मामले में ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल, अजगरा विधानसभा सीट से सपा के पूर्व प्रत्याशी लालजी सोनकर, सन्नी जायसवाल, गोल्डी सोनकर, बद्री, आकाश, प्रेम, बबलू जायसवाल, आयुष, सोनू सेठ को नामजद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चौबेपुर ग्राम प्रधान समेत 10 पर बलवा का मुकदमा
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know