हरदोई(RNI) जिला जज राजकुमार सिंह, जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जिला पुरूष तथा महिला कारागार का निरीक्षण किया। पुरूष कारागार निरीक्षण के दौरान मा0 जिला जज ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ सभी बैरिकों में जाकर बंदियों की समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा कुछ बंदियों की शिकायत पर उन्होने जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित बंदियों की समस्या का समाधान करायें।
महिला कारागार के निरीक्षण में मा0 जिला जज ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार बंदी महिलाओं एवं उनके बच्चों को समस्त सुविधायें नियमित उपलब्ध करायें तथा पुरूष व महिला बंदियों को मीनू के अनुसार प्रत्येक दिन गुणवत्ता परक भोजन एवं नास्ता उपलब्ध करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि बंदी महिलाओं के बच्चांे को रोज फल एवं दूध दिया जाये। कारागार अस्पताल के निरीक्षण में डीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि गम्भीर बंदियों को जिला अस्पातल में भर्ती करायें तथा अन्य बंदी मरीजों की निर्धारित अवधि में जिला अस्पताल में परीक्षण करायें और दवायें दिलायें। इस अवसर पर मा0 जिला जज ने भोजनालय का निरीक्षण किया तथा अधीक्षक को निर्देश दिये कि भोजनालय की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखंे, कारागार अस्पताल के निरीक्षण में उन्होने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिये कि अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग बंदियों की प्रत्येक दिन सुबह-शाम जांच कर प्रर्याप्त दवायें उपलब्ध करायें तथा जेल के समस्त सीसी कैमरों की निगरानी कन्ट्रोल से की जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, ज्वाइंट मजिस्टेªट दिव्या मिश्रा, जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा, जेलर संजय कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, कारागार अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know