हर हर महादेव कह करके बांध शीष भगवा जब निकले हम रण को।
माएँ तिलक लगा कर कहती जाओ पुत्र मातृभूमि के रक्षण को।१।
देख शत्रु की संख्या तुम देखो लाल तनिक भी घबराना ना।
लज्जित न करना दूध को मेरे डर के जीवित भाग के आना ना।२।
विजय पर छोटे और वीरगति पर तुम्हारा प्रथम अधिकार है।
विजय मिले तुझको और वीरगति छोटे को तो तेरा जीवन धिक्कार है।३।
सिंहनियों ने जने सिंह जो सिंह समर भूमि में जब जूझ गए।
इनसे ख़ुदा भी बचा न सकता अरी भी ऐसा बुझ गए।४।
हटे नहीं जो रण में पीछे सुन कर अरी की ललकारें।
बिना लहू का स्वाद चखे न वापस गयी म्यान में तलवारें।५।
थी कठिन समय वो कठिन परीक्षा कठिन काल की रीति रही।
शत्रु ये सोचे बैठा था कि सेनायें उनकी जीत रही।६।
मातृभूमि के रक्षण को हँस कर लुटा आए हम अपनी अधपकि जवानियाँ।
उजड़ जाती थी कोख माएँ सम्भाल कर रखती थी हमारी निशानियाँ।७।
कभी तृप्त किया भैरो को कभी काल को हमने डरा दिया।
हमसे संख्या में कई गुना की अधिक सेना को हमने रण हरा दिया।८।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयाँ
*ब्राह्मण आशीष उपाध्याय*
*#vद्रोही*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know