हिंदीसंवाद ब्यूरो चीफ प्रीतम शुक्ला की रिपोर्ट


*उधम सिंह नगर: रिहायशी इलाके में जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, SDM समेत 32 लोगों की जान पर बनी*

*Rudrapur Gas Leakage:* रुद्रपुर में कबाड़ी की दुकान में गैस के रिसाव से कॉलोनी के कई लोग प्रभावित हुए. लोगों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी और गले दर्द की परेशानी होने लगी. ऐसे में 32 मरीजों को तुरंत जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

*उधम सिंह नगर:* रुद्रपुर की आजाद नगर कॉलोनी में एक सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया. इससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके अलावा, बचाव कार्य के लिए पहुंचे किच्छा एसडीएम कोस्तुभ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज सहित कई पुलिसकर्मी भी गैस की चपेट में आ गए. गैस प्रभावित 32 लोगों को जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
*आमजन समेत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी बिगड़ी तबीयत*

यह गैस सिलेंडर आजाद नगर में एक कबाड़ी की दुकान पर रखा हुआ था. आज सुबह इसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. धीरे-धीरे इस गैस ने कॉलोनी को चपेट में ले लिया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उनके गले में भी अचानक से दर्द होने लगा. इस वजह से तुरंत जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे किच्छा के एसडीएम कोस्तुभ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज, एसडीआरएफ टीम के तीन सिपाहियों की भी तबीयत बिगड़ गई.
*गैस के बारे में अभी तक नहीं मिली है जानकारी*

इसके बाद उन्हें भी इलाज के लिया जिला अस्पताल भर्ती किया गया. गैस से प्रभावित 34 लोगों का इलाज चल रहा है. हालांकि, एसडीआरएफ की टीम ने गैस सिलेंडर को सिडकुल जंगल में डिस्पोज कर दिया है. सिलेंडर से कौन सी गैस रिसाव हो रही थी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

*जिला अस्पताल के डॉक्टर ने दी यह जानकारी*

डॉक्टरों ने बताया कि पेशंट्स को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वहीं, उनके गले में भी इरिटेशन हो रहा है. किसी भी केमिकल का रिसाव होने से ये सिंपटम आने तय हैं. इसके अलावा, कुछ मरीजों को खांसी की भी शिकायत है. डॉक्टर राजेश सिन्हा, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल ने बताया कि लगातार मरीजों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा रहा है. अभी सबकी हालत सामान्य हा और डरने वाली कोई बात नहीं है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने