औरैया // दिबियापुर भगवतीगंज बाजार में GST अधिकारियों की टीम ने बीड़ी की एजेंसी पर छापा मारा स्टॉक में अंतर मिलने पर चार लाख टैक्स और चार लाख रुपये की पेनाल्टी भरने के लिए व्यापारी को निर्देशित किया गया हालांकि व्यापारी ने दावा किया कि मुनीम के न आने से आज की बिक्री की बिलिंग न हो पाने के कारण स्टॉक में अंतर आया है GST के ज्वाइंट कमिश्नर हरिलाल प्रजापति के नेतृत्व में शनिवार को टीम ने भगवतीगंज बाजार स्थित आमिर एजेंसी पर छापा मारा यहां अधिकारियों ने लगभग तीन घंटों तक कागजात एवं स्टॉक का मिलान किया स्टॉक मिलान के बाद ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि एजेंसी से बीड़ी बेची जाती है GST पोर्टल पर व्यापारियों की खरीद बिक्री में अंतर मिलता है तो GST पोर्टल पर रेड फ्लैग डाटा के रूप में दिखाई देता है रेड फ्लैग दिखने और जोनल एडीशनल कमिश्नर के निर्देश पर स्टॉक का मिलान किया गया है बताया कि स्टाक में 16 लाख रुपये का अंतर मिला इसके चलते प्रतिष्ठान संचालक को चार लाख टैक्स और चार लाख रुपये की पेनाल्टी भरने के लिए निर्देशित किया गया है वहीं, एजेंसी संचालक कमालुद्दीन का कहना है कि GST अधिकारियों को जांच में सभी कागजात दिखाए गए हैं मुनीम के न आने से शनिवार की बिक्री की बिलिंग नहीं हो पाई थी जिसके लिए उस दिन के कागजात प्रस्तुत किए जा रहे हैं वहीं संचालक का कहना है कि हम GST समय से अदा करते है। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने