मुंगराबादशाहपुर। अधिकतर घरों से नहीं निकाला गया तिरंगा
जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। आजादी के अमृतमहोत्सव अंतर्गत हर घर लगाया गया तिरंगा झंडा अभी तक अधिकतर घरों की छत पर से नहीं निकाला गया है, कुछ घरों में लगे तिरंगे खराब भी हो गए हैं जो राष्ट्रीय तिरंगा झंडा का अपमान है और जिम्मेदार भी इस बात से बेखबर कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं। आपको बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार आजादी के नायकों की स्मृति में घर तिरंगा फहराया गया।
जिसके अंतर्गत फ्लैग कोड में छूट दी गई, जो 18 अगस्त को पूरा होने के बावजूद क्षेत्र के अधिकतर घरों पर से तिरंगा झंडा ससम्मान नहीं निकाला गया। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने नगरवासियों व व्यापारियों से मैसेज के माध्यम से अपील भी किया था कि सभी से निवेदन है कि पूरे मान सम्मान के साथ जो राष्ट्रीय ध्वज (झंडे) लगाए गए थे ,घर, दुकानों पर से उन्हें आज शाम तक उतार कर सुरक्षित स्थान पर रख दे, आज शाम को “फ़्लैग कोड” में जो छूट दी गई थी वह समाप्त हो जाएगी। राष्ट्रीय ध्वज हमारे लिए सम्मानीय है राष्ट्रीय ध्वज के नियम का पूर्ण पालन करते हुए हम स्वयं अपनी दुकानों और घरों से सा सम्मान ध्वज को उतारकर व्यवस्थित रखेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
वहीं यह तिरंगा झंडा का अपमान करने के साथ ही झंडे के नियम का भी उल्लघंन किया जा रहा है और जिम्मेदार भी इस बात से बेखबर होकर कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं जबकि कुछ घरों में लगे हुए तिरंगे झंडे खराब होते जा रहे हैं आखिर कब जागेगा शासन प्रशासन?क्या केवल हर घर तिरंगा फहराने का अमृतमहोत्सव था उतरवाने का नहीं?फिलहाल सब अपनी मस्ती में डूबे हुए हैं चाहे तिरंगा झंडा उतरे या न उतरे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know