नौपेड़वा। गोरियापुर पंचायत भवन का भूमि पूजन संपन्न


जौनपुर,नौपेड़वा। बख्शा विकास खंड क्षेत्र के गोरियापुर ग्राम सभा के राजस्व गाँव रामपुर व रस्तीपुर के रामपुर में पंचायत भवन का निर्माण करवाने हेतु भूमि पूजन किया गया। आजादी से अब तक घटिया राजनीत के चलते ग्राम सभा मे पंचायत भवन नही बन पाया। ग्राम प्रधान प्रभाकर गौतम और रोजगार सेवक के अथक प्रयास से आज पंचायत भवन का निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि बक्शा ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र मौर्या व समाजसेवी मोरंग ध्वज से बात करने पर बताया कि जहा पंचायत भवन का निर्माण हेतु भूमि पूजन करवाया गया यह भूमि गोरियापुर राजस्व गाँव रामपुर रस्तीपुर के मध्य में है। ग्राम सभा के मध्य में पंचायत भवन बन जाने से सभी लोगो को लाभ होगा आगे बताया की पंचायत भवन बहुत जल्द बन के तैयार हो जाएगा। ग्राम सभा के श्याम बहादुर यादव ने खंड विकास अधिकारी बक्सा राजीव सिंह से बात किया तो पता चला कि लखनऊ की टीम नोडल अधिकारी ब्लॉक पर आने की वजह से APO अंकित सिंह सहित, पंचायत भवन भूमि पूजन में समल्लित नही हो सके। लेकिन प्रदीप मौर्य प्रभारी विकास खंड अधिकारी बक्सा भूमि पूजन में सम्मिलित हुए। भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी शैलेंद्र पांडेय व ग्राम विकास अधिकारी सुनील उपाध्याय,पूर्व सफाई कर्मी अध्यक्ष केसरी,सफाई कर्मी मनोज कुमार,अरुण कुमार यादव व प्रमोद कुमार अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने