जौनपुर। प्रोजेक्ट मैनेजर तत्काल गड्ढे भरवायें- डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा तारापुर कॉलोनी में चल रहे गैस पाइपलाइन कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था के द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि तत्काल गड्ढे भरवाए। उन्होंने अधि0 अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि बिना नोटिस के कोई सड़क खोद रहा है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह को निर्देशित किया कि तत्काल सड़क को ब्लैक टॉप करते हुए ठीक कराए। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know