मुख्यपृष्ठउत्तर प्रदेश घर में घुसे समुदाय विशेष के लोग, दो पक्षों में फायरिंग और पथराव, तिरंगा यात्रा के विरोध का आरोप! हिंदी संवाद न्यूज 9:29 am 1 टिप्पणियाँ Facebook Twitter घर में घुसे समुदाय विशेष के लोग, दो पक्षों में फायरिंग और पथराव, तिरंगा यात्रा के विरोध का आरोप!हरदोई.. जिले में पाली कस्बे के मोहल्ला इमामचौक में घर में घुसे एक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। तमंचे लहराकर किशोरी से छेड़छाड़ की। मां के विरोध करने पर उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। इस बात को लेकर देर शाम फिर से दोनों पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव हुआ।पाली कस्बे के मोहल्ला इमामचौक निवासी एक महिला ने दी तहरीर में बताया कि बुधवार को कस्बे में तिरंगा यात्रा निकली थी। मोहल्ला में यात्रा आने पर उसका बेटा भी शामिल हो गया। आरोप है कि बेटे के तिरंगा यात्रा में शामिल होने के विरोध में देर शाम मोहल्ला निवासी एक समुदाय के लगभग 100 लोग असलहों डंडों से लैस होकर घर में घुस आए।आरोपियों ने बेटी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की, जब वह बेटी को बचाने लगी, तो एक युवक ने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर आकर विरोध किया, तो गैर समुदाय के लोगों ने कहा कि हमारे त्योहार पर तिरंगा यात्रा निकालते हो। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की।पीड़ित पक्ष थाने में तहरीर देकर घर पहुंचा। इसके बाद दोनों पक्षों की महिलाओं में पथराव शुरू हो गया। इसके साथ फायरिंग भी हुई। अंधेरा होने के चलते पुलिस मौके पर जाने से कतराती रही। एसओ सुनील दत्त कौल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है। स्थिति को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। Tags उत्तर प्रदेश Facebook Twitter
Jhoot hai iska tiranga yatra se koi lena dena nahi hai... krpya jhooti aur dalali vali patrakarita na kare
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know