बदलापुर। पुलिस की पाठशाला में महिला सशक्तिकरण पर सीओ ने छात्राओं को किया जागरूक 

जौनपुर,बदलापुर। तहसील अंतर्गत मंगलवार के दिन अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा पुलिस की पाठशाला अभियान का कार्यक्रम सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बदलापुर सीओ शुभम तोदी रहे। जिन्होंने छात्राओं की समस्याओं को सुनते हुए महिला सशक्तिकरण के तहत छात्राओं को जागरूक किया। महिला से जुड़े सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए छात्राओं की समस्याओं को भी सुना और उसका तुरंत निराकरण करने का वादा भी किया। साथ ही यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर जो भी कदम उठाए जा रहे हैं। वह सराहनीय है जिससे आज सभी लाभान्वित हो रहे हैं और महिलाओं में निडरता आई है। साइबर क्राइम के बारे में छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि आज यह भी अपराध की दुनिया में तेजी से प्रचलित है। इससे सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है तथा प्रधानाचार्य को अवगत कराते हुए कहा कि 20-25 की संख्या में छात्राओं को रोस्टर के माध्यम से थाने का निरीक्षण कराएं और महिला हेल्पलाइन से मिलाते हुए अपने अधिकारों को जानें। जिससे आज की छात्राएं निडर होकर कहीं भी आ जा सके। यह कार्यक्रम अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बेचन सिंह, आलोक श्रीवास्तव प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, सूर्य प्रकाश सिंह, स्वाति सिंह, अमित पाण्डेय जिला अपराध निरोधक कमेटी महराजगंज महामंत्री तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ आदि लोग मौजूद रहेl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने