मथुरा।।
वृन्दावन।छीपी गली स्थित ठाकुर प्रियावल्लभ मन्दिर के सेवायत श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च व श्रीहित रसिक वल्लभ नागार्च ने पिछले दिनों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश के संस्कृति मंत्रालय के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री आवास में श्रीकृष्ण लीला से जुड़े भजनों व ब्रज के प्रख्यात रसियाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिन्हें सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान एवं उनके परिवारिजन भाव विभोर हो गये।
ठाकुर प्रियावल्लभ मन्दिर के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि यह प्रस्तुति श्रीहित परमानंद शोध संस्थान व हित उत्सव परिवार के संयुक्त तत्वावधान में दी गई थी।इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान व कृष्ण सिंह चौहान के अलावा मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी.बी. शर्मा,संगठन मंत्री हितानंद शर्मा,युवा मोर्चा, मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार, मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, सचिव शैलेंद्र शर्मा व नीरज वशिष्ठ, गोविंदपुरा (भोपाल) के विधायक कृष्णा गौड़, मध्यप्रदेश के हजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, पवन भार्गव, गोविंदा एवं वाकेश खत्री आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।वृन्दावन से प्रस्तुति देने गए सभी कलाकारों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटुका ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके भावभीना स्वागत किया।ज्ञात हो कि म. प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ब्रज से अनन्य प्रेम है।वह प्राय: गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा करने एवं अन्य स्थानों के दर्शन करने के लिए सपरिवार यहां आते रहते हैं।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने