ईएमसीटी द्वारा ग्रीनार्क सोसाइटी में किया गया रक्तदान शिविर
"रक्त दान महादान" यही एक ऐसा दान है जो न कितने लोगों की जिंदगी बचा सकती है l इसी को ध्यान में रखते हुए आज ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) और डी॰ एस॰ ब्लड बैंक द्वारा ग्रीनार्क सोसाइटी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमे सभी ग्रीनार्च निवासियों ने खूब बढ़ चढ़ कर रक्तदान की मुहिम में अपनी भागीदारी दी l आज केवल पुरुष ही नही बल्कि महिलाओं ने भी अपनी बराबर की हिस्सेदारी दर्ज़ की , जिसमें क़रीब 50 लोगो ने रक्त दान किया।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि रक्तदान केवल दूसरों का जीवन ही नहीं बचाता परंतु जो रक्तदाता है उसे भी इसके बहुत फायदे होते है l जैसे नियमित रक्तदान करने से आप का हृदय स्वस्थ रहता है, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम हो जाता है. कैंसर होने का जोखिम कम होता है. लिवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है और ब्लड डोनेट करने से वजन भी कंट्रोल में रहता है l इसीलिए हमे नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए lआज इस अवसर पर प्रत्येक रक्तदाता को DS and EMCT चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक शील्ड, ब्लड डोनेशन कार्ड और सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए ग
आज इस अवसर पर सिम्मी , सरिता सिंह, अनामिका सारस्वत, अंजलि, अशिमा, ऐश्वर्या, प्रियंका, निधि शर्मा, नेहा, इत्यादि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know