एडमिशन में लूट के खेल इंजीनियरिंग कालेजों के
यह दुःखद है कि देश के अनेक प्रतिष्ठित प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेज व यूनिवर्सिटी स्नातक कोर्सेज़ में प्रवेश के नाम पर मोटी केपिटेशन फ़ीस ले रहीं हैं। डायलॉग इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार आइ पी यूनिवर्सिटी से जुड़े अनेक संस्थान दस लाख से लेकर पच्चीस लाख रुपए तक माँग रहे हैं तो एकेटीयू से जुड़े कुछ कोलेज दो से दस लाख रुपए तक माँग रहे हैं। पूरे देश में अनेक निजी यूनिवर्सिटी व कालेजों के भी यही हाल हैं। अनेक जगह मेरिट व मानक़ो को ताक पर रखकर केपिटेशन फ़ीस देने वालों को प्रवेश दे रहे है और प्रतिभाशाली मध्यम व गरीब वर्ग के विद्यार्थी प्रवेश के लिए टक्कर मार रहे हैं। मौलिक भारत माँग करता है सम्बंधित राज्य सरकारों, एआईसीटीई व शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को इस लूट की व्यापक जाँचकर दोषियों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know