*सीडीओ के निर्देश पर चला जिले में छुट्टा पशुओं के खिलाफ अभियान, सड़कों से पकड़े गये 758 मवेशी*

*अयोध्या*
अयोध्या जिले के 10 ब्लॉक की सड़कों से 758 छुट्टा पशु पकड़ भेजा गोशाला छुट्टा जानवरों के कारण हो रहे रोड एक्सीडेंट को देखते हुए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है। रविवार को मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव के निर्देश पर सभी विकासखंडों में सड़क पर घूम रहे छुट्टा जानवरों को पकड़कर स्थानीय गोशालाओं में भेजा गया। कुल 10 विकासखंडों में 758 छुट्टा पशुओं को पकड़ा गया, जिसमें 430 नर व 328 मादा शामिल रहे अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव भी मौजूद रहीं। उन्होंने अपने सामने अभियान चलवाया। इस दौरान एडीओ पंचायत राजीव कुमार, ब्लाक कर्मियों व पशु चिकित्सकों के साथ नेशनल हाईवे के किनारे घूम रहे छुट्टा पशुओं की धरपकड़ शुरू कराई।अनीता यादव ने बताया स्थानीय किसानों की फसल बर्बाद एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घूमने के कारण अधिकतर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे थे, जिसको देखते हुए अयोध्या से लेकर मवई तक सभी क्षेत्र मे घुमंतू पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानो पर भेजने की मुहिम शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय किसानों की बर्बाद हो रही फसल का बचाव होगा और राजमार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। सड़कों पर है यह हाल तो गांवों में क्या स्थिति होगी
जिला प्रशासन के द्वारा शुरू किए अभियान के दौरान यह हकीकत सामने आई कि जब सड़कों पर इतनी अधिक संख्या में छुट्टा पशु घूम रहे हैं तो गांव के खेत-खलिहानों का क्या हाल होगा। इसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है। प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छुट्टा पशुओं से परेशानी की तस्दीक की थी। साथ ही उन्होंने चुनाव के नतीजों के बाद इस समस्या से छुटकारा दिलाने की बात कही थी, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। आज भी किसानों की फसलों को छुट्टा पशु बर्बाद करते दिख जाएंगे।

*मिल्कीपुर में सबसे अधिक 122 छुट्टा जानवर पकड़े गए*

*ब्लॉक" नर मादा"*
1-मयाबाजार 70 45
2-सोहावल 55 00
3-मिल्कीपुर 41 81
4-रुदौली 64 39
5-हैरिंग्टनगंज 42 30
6-अमानीगंज 21 15
7-मसौधा 09 16
8-मवई 65 39
9-बीकापुर 30 10
10-तारुन 33 53

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने