समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी ने 124 मेधावी को किया सम्मानित
यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में मंडल स्तरीय मेधावी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम संपन्न
बलरामपुर उत्तर प्रदेश स्वावित्तपोषित प्रबंधक एवं प्राचार्य वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में गीता इंटरनेशनल स्कूल गोण्डा में मण्डल स्तरीय मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। देवीपाटन मंडल के डीआईजी डॉ उपेंद्र अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 उपेन्द्र अग्रवाल उपस्थित होकर मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित किया है ।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी एवं आर.के. अग्रवाल ने बैज लगाकर बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुये डीआईओएस राकेश चंद्र शर्मा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गोंडा बबीता वर्मा एवं सी आर ओ जय नाथ को संघ के सचिव डा0 पम्पी पाण्डेय एवं संघ संयोजक डा0 अविनाश पाण्डेय ने बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 उज्जवल कुमार को संघ के उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत वर्मा सह सचिव असलम शेर खान व संघ के सदस्य अंसार अहमद ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। सीडीओ गौरव कुमार को संघ के सदस्य सैफ अली व पवन कुमार नंदा एवं धर्मेंद्र कुमार चौरसिया ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किय डीआईओएस राकेश कुमार को संघ के सदस्य रीना त्रिपाठी व नीलम अग्रवाल ने बैज लगाकर बुके देकर स्वागत किया। नगर मजिस्ट्रेट अर्पित कुमार को संघ पदाधिकारी रवि रस्तोगी एवं संघ कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया । कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र त्रिपाठी व अक्षत पांडे ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। एडीएम सुरेश कुमार सोनी को संघ के सह सचिव वीर गौरव सिंह सैमसंग सदस्य अफरोज ne अतिथियों का बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया।
सर्वप्रथम गीता इंटरनेशनल स्कूल गोण्डा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी द्वारा आये हुये सभी विद्यालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले छात्र-छात्राओं को ढेर सारी बधाई दी। और बताया कि मैनेजर एंड प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन ने गीता इंटरनेशनल स्कूल गोण्डा में एक मण्डल स्तरीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन में सभी मेधावियों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट आदि मण्डल स्तरीय अधिकारियांं द्वारा भेंट किया गया। इस सम्मान समारोह में 124 हाईस्कूल और इंटर मेधावी ओ को सम्मानित किया गया
डा एम0पी0 तिवारी डायरेक्टर पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड ने बताया कि समाज में गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं उनके विकास मे योगदान करना है। इस अवसर पर डा0 अविनाश पाण्डेय ने भी संस्था के समस्त अधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी।
अंत में संघ के अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी नें आये हुए संस्था के समस्त अधिकारियों एवं सदस्यों को इस कार्यक्रम मेंं अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया। और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर गीता इंटरनेशनल स्कूल एवं सुवंश मिलेनियम इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की उम्दा प्रस्तुति की है सम्मान समारोह में सीबीएसई आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड के वर्ष 2022 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण टॉप 3 छात्रों को सम्मानित किया गया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know